जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Sharadiya Navratr… 3 अक्तूबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं जोकि 11 अक्तूबर तक चलेंगे। शारदीय नवरात्रि को आदि शक्ति मां दुर्गा के उपासना और उनकी कृपा पाने के लिए नौ दिन मनाया जाता है। ऐसी धार्मिक मान्यता है कि इन नौ दिनों में यदि देवी की पूजा आराधना सच्चे मन से की जाए, तो भक्तों की सभी मनचाही मुरादें पूरी होती है और हर तरह का संकट भी दूर होता है। 12 अक्टूबर को दशहरा का महापर्व मनाया जाएगा।
Sharadiya Navratr… हिन्दू पंचांग के अनुसार इस बार देवी का आगमन डोली पर हो रहा है. इस बार मां पालकी यानि डोली पर सवार होकर आ रही हैं। ऐसी मान्यता है कि देवी का आगमन डोली पर हो तो प्राकृतिक आपदा का डर बना रहता है। इसके अलावा दो देशों के बीच हिंसा और तनाव भी बढ़ सकता है। नवरात्र में माता की सवारी का बहुत महत्व है। ऐसा कहा जाता है कि माता जिस भी सवारी से आती हैं, उसका प्रभाव लोगों पर पड़ता है। ऐसा कहा जा रहा है कि माता की सवारी इस साल पालकी है, जो आम लोगों के अच्छी नहीं मानी जाती है। इसे अशुभ कहा जाता है। ज्योतिषियों की मानें तो इससे राष्ट्र के लोगों को किसी विपत्ति का सामना करना पड़ा सकता है और कोई बीमारी जनमानस को परेशान कर सकती हैं। कुल मिलाकर माता की यह सवारी शुभ नहीं मानी जाती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------