मेष: आज अपने प्रयासों के द्वारा जहां कार्मिक जीवन में अच्छी बढ़त अर्जित कर लेगे। वहीं व्यवसाय के क्षेत्रों में तेजी से बढ़त होने के संकेत होंगे। जिससे आप खुश होंगे। हालांकि निजी संबंधों में आप साथी को सम्मोहित करने के प्रयास में होंगे। किन्तु उन पर आपका जादू कमजोर होगा। धन लाभ के क्षेत्रों में परेशान होंगे।
वृषभ: आज आप अपने नुकसान के अन्तर को पाटने में लगे हुए होंगे। क्योंकि व्यवसाय व कार्य के क्षेत्रों में आपके कुछ अनुमान गलत साबित हो सकते हैं। जिससे इस दिशा में कदम बढ़ते हुए होंगे। हालांकि आपके पराक्रम की सराहना होगी। किसी घर परिवार में बुजुर्ग व्यक्ति की देख-रेख की चिंता आपको परेशान कर देगी।
मिथुन: आज आप अपने मतभेदों को भूलकर कामों को पूरी तरह अंजाम तक पहुंचाने में व्यस्त होंगे। हालांकि लाभ की गुंजाइश तो होगी। किन्तु कठिन परिश्रम के बाद। धन निवेश में आज यद्यपि आप लाभान्वित होंगे। स्वजनों के साथ तालमेल का क्रम बाखूब होगा। कीमती वस्तु का लाभ होगा। पे्रम संबंधों में तनाव होंगे।
कर्क: आज आप आजीविका के क्षेत्रों को और अच्छा बनाने तथा स्थानीय बाजार में रूबते को कायम रखने के लिए प्रयत्नशील होंगे। जिससे कार्य शैली में सकारात्मक सुधार की तरफ होंगे। आज भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में अच्छा लाभ होगा। सेहत के लिए आज का दिन अच्छा होगा। शत्र पुक्ष की साजिशों से परेशान होंगे।
सिंह: आज आप अपने कामों को और तेजी से करने के मूड में होंगे। किन्तु शत्रु व विरोधी पक्ष को उनकी ही भाषा में जवाब देने का मन होगा। धन निवेश के कामों में आज लाभ होगा। आज अपने प्रबंधन व साहस के सहारे अपने लक्ष्य की तरफ होंगे। हालांकि कुछ मामलों में बढ़ते हुए व्यय को रोकने के लिए तैयार होंगे।
कन्या: आज आप किसी अर्थ के कामों में अपनी साझेदारी को और बढऩे की पहल कर सकते हैं। बहुत सम्भव है कि आपके इन प्रयासों को कामयाबी होगी। पे्रम संबंधों में साथी की बातों से यद्यपि आप खुश होंगे। किन्तु उन्हें उपहार देने की मुहिम कुछ फीकी पड़ सकती है। हालांकि ससुराल पक्ष से तनाव की स्थिति होगी।
तुला: आज आप अपने बेहतर कल को गढऩे में लगे हुए होंगे। जिससे आने वाले समय में आपको और लाभ होगा। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में अच्छी प्रगति की स्थिति होगी। आज आपकी हिम्मत को लोगों के द्वारा सराहना प्राप्त होगी। स्वास्थ्य बेहतर व सुखद बना हुआ होगा। निजी संबंधों में प्रतिकूल नतीजे होंगे।
वृश्चिक: आज का दिन आपके धर्म लाभ के कामों को पूरा करने में सहायक होगा। ऐसे ग्रहीय संकेत प्राप्त हो रहे हैं। यदि आप उच्च व तकनीक शिक्षा के क्षेत्रों में आगे बढऩे की लालसा रखते हैं, तो प्रयासों को तेज करें। सफलता के संकेत हैं। हालांकि घर की रौनकता बढ़ाने और वाहन के मामलों में कुछ परेशान होंगे।
धनु: आज किसी अपने सगे रिश्तेदार के आमंत्रण में जाने के लिए तैयार होंगे। यद्यपि आपके पास समय का कुछ आभाव होगा। जिससे आपके कुछ काम दौड़-धूप के बिना रूके हुए होंगे। नौकरी पहले की तरह सामान्य रूप से चलती हुई होगी। पे्रम संबंधों में साथी का मिजाज कुछ गर्म होगा। धन व्यय बढ़ा हुआ होगा।
मकर: आज अपने दैनिक कामों को कुछ और फुर्ती तथा गुणवत्ता के साथ करने में तत्पर होंगे। जिससे अधिकांश कामों को आज पूरा करने में प्रगति होगी। वैवाहिक जीवन में सुख-शांति के संकेत है। किन्तु किसी भूमि तथा कीमती वस्तु में परिवार के साथ विवाद हो सकते हैं। धैर्य के साथ चलने की जरूरत होगी।
कुम्भ: आज आप क्रमिक रूप से किसी किराए की वस्तुओं को उठाने के लिए तैयार होंगे। यदि आप प्रापर्टी से संबंधित काम करते हैं। तो लाभ की गुंजाइश बढ़ी हुई होगी। सेहत के लिए आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं होगा। कुछ इधर-उधर की वस्तुओं को खाने से विपरीत असर हो सकते हैं। धैर्य व साहस बनाएं रखें।
मीन: आज अपने अध्ययन के क्षेत्रों को और प्रभावी बनाने तथा उससे लाभ अर्जित करने में लगे हुए होंगे। यदि आप परीक्षा देने जा रहे हैं। कोई उत्पादन व विक्रय के काम करते हैं। तो आपको आज अच्छा लाभ होगा। वैवाहिक जवीन में संतान सुख के संकेत हैं। यात्रा व लेन-देन के कामों में ध्यान देने की जरूरत होगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------