मेष: आज का ग्रहीय गोचर सुतभाव में होगा। जिससे घर परिवार एवं संतान के प्रति अधिक लगाव बना हुआ होगा, बहुत सम्भव है आज आप कोई बड़ी बैठक करते हुये आर्थिक लाभ को और अच्छा बनाने की कोशिश में होंगे। पे्रम संबंधों में साथी के प्रति आकर्षण बढ़ सकता है। हालांकि बाहरी मामलों में आपको परेशानी से गुजरना पड़ सकता है। सावधानी रखें।
वृषभ: आज का ग्रहीय गोचर चतुर्थ भाव में होगा। जो आपके कार्य एवं व्यापार को साधने और उसे आगे बढ़ाने में सहायक होगा। आज आप अपने घर परिवार के साथ और सहयोग की भावना से भरे हुये होंगे। माता और पिता के प्रति आपकी चाहत बनी हुई होगी। किसी वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी के मध्य तनाव हो सकते है। सूझबूझ से काम लेना चाहिये।
मिथुन: आज इस राशि में चन्द्रमा पराक्रम भाव में गतिमान होंगे। परिणामत: आप अपने आय को और गति देने में सफल होंगे। आज आपके सम्मान में बढ़त का आधार मजबूत होगा। आप कोई धर्म एवं परोपकार के कामों को करने में संलग्न होंगे। हालांकि कुछ ऐसे कार्य जो पिछले समय से लंबित चल रहे है। उन्हें लेकर आपकी परेशानी बनी हुई होगी।
कर्क: आज इस राशि से दूसरे भाव में ही चन्द्रमा गतिमान बने हुये होंगे। जिससे आप धन एवं भूमि के मामलों में प्रगति अर्जित कर पायेंगे या फिर ऐसी भूमि जो कि आपके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। उसे प्राप्त करने के मौके होगे। हालांकि स्वास्थ्य में कुछ पीड़ाओं का दौर हो सकता हैं। वहीं धर्म एवं परोपकार के कामों में पीछे होने से परेशानी होगी।
सिंह: आज इसी राशि में चन्द्रमा का गोचर होगा। जो वैवाहिक जीवन की खुशी को और पुख्ता करने वाला तथा घर की खुशियों को बढ़ाने वाला होगा। आज आप अपने व्यापारिक जीवन में तरक्की को अर्जित करने में सफल होगे। यदि आप किसी प्रतिष्ठत पद में है या फिर क्रीड़ा एवं समाज के कामों से सम्बंध रखते हैं तो आपके कद में बढ़त होगी।
कन्या: आज इस राशि से व्यय भावगत चन्द्रमा गतिमान होगे। जिससे आपको अपने किसी संबंधी से मिलने के अवसर होंगे। बहुत सम्भव है कि आपको अपने व्यापार के सिलसिले में कहीं दूर की यात्रा में जाना पड़े या फिर सम्पर्क बनाकर ही कामों को अंजाम देना होगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन कुछ पीड़ा दायक हो सकता है। जरूरी उपचारों को लेत रहें।
तुला: आज इस राशि से आय भाव में चन्द्रमा गतिमान होंगे। जिससे आपके सम्मान एवं गरिमा में वृद्धि होगी। अपने कामों को और सही दिशा देने में लगे हुये होंगे। संतान की तरफ से कोई खुशी का समाचार प्राप्त होगा। विद्या एवं ज्ञान के क्षेत्रों में लगातार प्रगति बनी हुई होगी। सेहत सामान्य तौर पर अच्छी होगी। किसी निकट व्यक्ति को लेकर चिंता होगी।
वृश्चिक: आज इस राशि से कमज़् भाव में चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपके मान सम्मान एवं ख्याति को और अच्छा करने के संकेत दे रहा है। अत: अवसरों के सही प्रयोग पर ध्यान देने की जरूरत होगी। आज संतान पक्ष को लेकर कुछ सोच में होगे। यदि पढऩे वाले छात्र है। तो आज आपको अध्ययन के क्षेत्रों मे विषयों को समझने में कठिनाई होगी।
धनु: आज इस राशि से धर्म भावगत चन्द्रमा गोचर में होंगे। जो कि आपके धन को बढ़ाने के संकेत दे रहे हैं। जिससे कार्य एवं व्यापार में अच्छे लाभ की उम्मीदें और पुख्ता हो रही हैं। यदि आप अपने रोजगार की तलाश में पहली बार प्रयास कर रहें हैं, तो प्रयास करें, सफल होंगे। यदि नौकरी पेशा हैं, तो वरिष्ठ अधिकारियों से मतभेदों की स्थिति हो सकती है।
मकर: आज इस राशि से अष्टम भाव में चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपके कारोबार के मामलों में भाग-दौड़ के संकेत दे रहे हैं। आज कार्य एवं व्यवसाय को संभालने के लिये पहले से अधिक प्रयासों को करने की जरूरत होगी। वैसे सेहत के मामलें में कुछ चिंताओं की स्थिति हो सकती है। अत: अपने खान पान का ध्यान दें। पे्रम संबंधों में तनाव होंगे।
कुम्भ: आज इस राशि से दारा भावगत चन्द्रमा का गोचर आपके सेहत को संवारने वाला होगा। तथा तकनीक, चिकित्सा, अध्ययन के क्षेत्रों में अच्छी प्रगति के अवसर होगे। आज दाम्पत्य जीवन में खुशी होगी। हालांकि पैतृक सम्पत्ति को लेकर आपको अदालत के दरवाजे खटखटाना पड़ सकता है। आज आप कुछ बाहर के लोगों से सम्पर्क साधने में व्यस्त होंगे।
मीन: आज इस राशि से षष्ठ भाव में चन्द्रमा का गोचरीय भ्रमण होगा जो आपके व्यापारिक जीवन में और अवसरों के संकेत देगा। जिससे आपको संबंधित लोगों से सम्पर्क में रहना होगा। हालांकि पत्नी एवं बच्चों के साथ किसी बात मे मतभेदों की स्थिति होगी। आज किसी रिश्तेदार के आमंत्रंण में जाने के लिये तैयार होंगे। सेहत में परेशानियों की स्थिति होगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------