नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Raksha Bandhan 2023 : इसी माह के अंत में भाई बहन के प्यार का पर्व रक्षा बंधन आने वाला है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखियां बांधती हैं। भाई भी बहनों को आशीर्वाद एवं उपहार देते हैं। राखी यूं तो कहने को रेशम की कच्ची डोर होती है, लेकिन यह भाई बहन के मजबूत रिश्ते की निशानी मानी जाती है। भाइय़ों को चाहिए कि कुछ चीजों को उपहार में बहनों को न दें। रक्षाबंधन पर बहन को उपहार स्वरूप उनकी पसंद के वस्त्र भी दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Religious Places : अगर आप जाना चाहते हैं धार्मिक यात्रा पर, तो जरूर पढ़ें यह खबर
Raksha Bandhan 2023 : लेकिन ध्यान रखें कि इस दिन काले और नीले रंग के कपड़े नहीं देने चाहिए। आप अपनी बहन को त्योहार के मौके पर खुद के हाथों से बनाई एक गिफ्ट बॉस्केट भी गिफ्ट कर सकते हैं। बस इसमें उसकी पसंदीदा चीजें जरूर डालें। आप बॉस्केट के लिए लकड़ी की टोकरियां, रंगीन रिबन, स्कॉच टेप और एक कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ लोग बहनों को रक्षाबंधन के अवसर में उनकी पसंदीदा चप्पल या फिर सेंडल उपहार में देते हैं, लेकिन जूते चप्पल देना सही नहीं माना जाता है। इसके अलावा किसी को भी उपहार में नुकीली और धारदार चीजें नहीं देना चाहिए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------