जालंधर (प्रदीप वर्मा) – Jathere Poojan Mela : पूरे पंजाब में चेत्र चोदस पर सभी गोत्रों के सालाना जोड़ मेलों का आयोजन किया जाता है। इस बार यह मेले 20 मार्च को जठेरों के स्थानों पर मानाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सहदेव (सुदेड़ा) गोत्र का सालाना जोड़ मेला फिलोर से नवांशहर रोड पर स्थित लसाड़ा गांव में नंदी सती माता जी के मंदिर में 20 मार्च को मनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2023 : जानिए नवरात्रि में क्यों नहीं खाना चाहिए लहसुन और प्याज
Jathere Poojan Mela : इससे पूर्व 19 मार्च 2023 रात्री मां का जागरण करवाया जाएगा जिसमें सारी रात मां का गुणगान किया जाएगा। 20 मार्च को सुबह कंजक पूजन व भोग के उपरंत सालाना जोड़ मेले का आयोजन किया जाएगा। चेत्र चोदस पर मनाए जाते हैं सभी जठेरों के मेले।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------