जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – Holi News : इस साल होली 14 मार्च को है, लेकिन इस साल होली पर चंद्रग्रहण का साया मंडरा रहा है, जिसके कारण लोग थोड़ा चिंतित हैं कि आखिर रंगों के इस पर्व को कैसे मनाया जाएगा। भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 27 मिनट से उप छाया ग्रहण शुरू होगा। सुबह 10 बजकर 39 मिनट तक आंशिक हो जाएगा और सुबह 11 बजकर 56 मिनट तक पूर्ण चंद्रग्रहण के रूप में समाप्त हो जाएगा। 14 मार्च को लगने वाला पूर्ण चंद्रग्रहण होगा।
पूर्ण चंद्रग्रहण तब लगता है, जब चंद्रमा और सूर्य के बीच में पृथ्वी आ जाती है और पृथ्वी की घनी छाया चंद्रमा को पूरी तरह ढक़ लेती है, जिससे चंद्रमा चमकीला न दिखकर लाल दिखने लगता है। इसके बाद साल के पहले सूर्य ग्रहण के लिए भी आपको इंतजार नहीं करना होगा। इसी महीने में 29 मार्च में अमावस्या के दिन साल का पहले सूर्य ग्रहण लगेगा। आपको बता दें कि सुबह 9.27 बजे भारतीय समयानुसार उपछाया ग्रहण शुरू होगा। सुबह 10.39 बजे आंशिक और सुबह 11.56 बजे पूर्ण चंद्र ग्रहण समाप्त हो जाएगा। हालांकि भारत में इस चंद्र ग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा। इस होलिका दहन होगा, तो इस दिन सूतक का कोई प्रभाव नहीं माना जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------