Daily News Report — Go to DailyNewsReport.in for breaking news, videos, and the latest top stories in world news, business, politics, health and pop culture.
धर्म (वीकैंड रिपोर्ट) : Hanuman ji Bhog : हनुमान जी को मंगलवार का दिन बहुत ही प्रिय माना जाता है। लेकिन मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन पूजा करने से महाबली प्रसन्न होते हैं। बजरंग बली की पूजा-अर्चना करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं जिस प्रकार हर किसी को भोजन में अलग-अलग वस्तुएं भाती हैं, उसी प्रकार हनुमान जी को भी कुछ खास चीजें पसंद हैं। जिनका उन्हें भोग लगाकर आप अपनी मनवांछित इच्छाओं की पूर्ति कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं, हनुमान जी को क्या भोग लगाना चाहिए-
बूंदी
भगवान हनुमान को बूंदी बहुत प्रिय होते हैं। ऐसे में मंगलवार के दिन हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाएं। इससे संकट मोचन प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
बेसन के लड्डू
बूंदी के अलावा पवन पुत्र को बेसन से बने लड्डू भी प्रिय हैं। कहा जाता है यदि आपकी कोई मनोकामना पूरी नहीं हो रही है तो हनुमान जी को मंगलवार के दिन बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं जल्द पूरी हो जाएंगी।
पंचमेवे
हनुमान जी को पंचमेवे का भी भोग लगाया जाता है। काजू, बादाम, किशमिश, छुहारा और खोपरागिट को पंचमेवा कहा जाता है। माना जाता है कि पंचमेवा के भोग लगाने से हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर कृपा बनाए रखते हैं।
Hanuman ji Bhog : इमरती या जलेबी
इमरती या जलेबी भी हनुमान जी को बहुत पसंद है। हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन बजरंगबली को इमरती या जलेबी का भोग लगाएं।
गुड़ और चने का भोग
हनुमान जी को गुड़-चने का प्रसाद भी चढ़ाया जाता है. गुड़ चने के प्रसाद का भोग लगाने से मंगल दोष को दूर कर सकते हैं. गुड़ चने चढ़ाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी परेशानियों को दूर करते हैं.
पान
राम भक्त हनुमान की कृपी पाने के लिए उन्हें पान का बीड़ा चढ़ाएं। मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा में चाढ़ाने से जीवन के सभी संकटों का नाश होता है।
सिंदूर
संकट मोचन हनुमान को सिंदूर अति प्रिय है। मंगलवार के दिन सिंदूर में चमेली के तेल को मिलाएं और हनुमान जी को लगाएं। इससे आपकी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी।
----------------------------------------------------------------- देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें। -----------------------------------------------------------------
Daily News Report — Go to DailyNewsReport.in for breaking news, videos, and the latest top stories in world news, business, politics, health and pop culture.