धर्म डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Festivals List In 2023 : 01 जनवरी 2023 से अंग्रेजी कैलेंडर का नया वर्ष प्रारंभ हो जाएगा। साल के पहले महीने में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश होने पर मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा। साल 2023 में चार ग्रहण भी लगेगा। ग्रह गोचर की बात करें तो साल के शुरुआत में ही शनि कुंभ राशि में आ जाएंगे। फिर अप्रैल में गुरु का राशि परिवर्तन होगा और अक्टूबर के महीने में राहु-केतु भी राशि परिवर्तन करेंगे। आइए जानते हैं साल 2023 के प्रमुख त्योहार और तारीखें-
Festivals List In 2023 : प्रमुख त्योहार और तारीखें
- 15 जनवरी मकर संक्रंति/ पोंगल
- 26 जनवरी बसंत पंचमी
- 18 फरवरी महाशिवरात्रि
- 08 मार्च होली
- 22 मार्च चैत्र नवरात्रि
- 30 मार्च राम नवमी
- 22 अप्रैल अक्षय तृतीया
- 21 अगस्त नाग पंचमी
- 30 अगस्त रक्षा बंधन
- 07 सितंबर जन्माष्टमी
- 19 सितंबर गणेश चतुर्थी
- 15 अक्टूबर शरद नवरात्रि
- 24 अक्टूबर दशहरा
- 01 नवंबर करवा चौथ
- 10 नवंबर धनतेरस
- 12 नवंबर दिवाली
- 19 नवंबर छठ पूजा
>>>Join WhatsApp Group Join<<<
WhatsApp पर खबरें पढ़ने और हमारी अखबार बुक करवाने के लिए अपना “नाम और पता ” लिख कर मैसेज करें +91-90413-90514
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------