जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Nihangs Fire to Cigarette and Tobacco Shops : जालंधर के गुरु तेग बहादर चौक के पास सभी सिगरेट और तंबाकू के खोखे पर जाकर निहंग सिंहो ने आग लगा दी। इस दौरान निहंग सिंहो ने दुकानों में से तंबाकू और सिगरेट निकालकर दी है। निंहग सिंहो ने दुकानों को आग लगाकर उक्त सभी तंबाकू सिगरेट के खोखा मालिकों को इस काम को दोबारा ना करने की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें : Ranjit Singh Brahmpura Death : शिरोमणि अकाली दल के नेता रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा का निधन, PGI में ली अंतिम सांस
Nihangs Fire to Cigarette and Tobacco Shops : इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि आप सब इस काम को छोड़कर कोई ओर काम शुरू कर लो। बता दें कि हाल ही में माडल टाउन गुरुद्वारा साहिब में कुर्सियों की तोड़फोड़ और उनके जलाने के मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि अब गुरु तेग बहादुर नगर में चौक के पास निहंग सिंहो ने सभी सिगरेट और तंबाकू के खोखो पर आग लगा दी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------