जयपुर (वीकेंड रिपोर्ट) : राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण को तोड़ने के लिए सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है. सरकार ने राज्य में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. सरकार ने ऐलान किया कि राजस्थान में 10 मई सुबह 5 बजे से 24 मई की सुबह तक संपूर्ण पाबंदी रहेगी. सरकार ने राज्य में शादियों पर भी रोक लगा दी है. शादी समाराह पर 31 मई तक पूरी तरह से रोक रहेगी. इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं की अनुमति होगी और राजस्थान सरकार ने आदेश भी जारी कर दिए है.
जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
1. किसी भी प्रकार के समारोह, डीजे, बारात निकासी या प्रतिभोज इत्यादि की 31 मई तक अनुमति नहीं होगी. विवाह घर पर ही या कोर्ट मैरिज के रूप में करने की अनुमति होगी, जिसमें 11 व्यक्ति ही शामिल हो सकते हैं. मैरिज हॉल्स या होटल परिसर में शादी समारोह बंद रहेगा.
2. किसी भी प्रकार से सामूहिक भोज के आयोजन की अनुमति नहीं होगी.
3. पूरे राज्य में भी प्रकार के धार्मिक स्थल बंद रहेंगे.
4. सभी सार्वजनिक परिवहन पूर्ण रूप से बंद रहेंगे.
5. राज्य में जिलावार, एक शहर से दूसरे शहर, शहर से गांव या फिर गांव से शहर, एक गांव से दूसरे गांव में आवागमन पर भी पूर्ण रोक रहेगी.
6. राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों को नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाना जरूरी है. ऐसा न करने पर 15 दिन क्वारंटीन किया जाएगा.
7. राज्य में सभी उद्योग या निर्माण से संबंधित इकाइयों में कार्य करने की अनुमति होगी.
8. निर्माण सामग्री से संबंधित दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं होगी.
9. अखबारों के वितरण के लिए सुबह 4 बजे से 11 बजे तक छूट रहेगी. मीडिया कर्मियों को आईडी कार्ड के साथ आने जाने की अनुमति होगी.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------