बठिंडा (वीकेंड रिपोर्ट) : कोरोना महामारी के बढ़ रहे प्रकोप पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन की ओर से वीरवार को जिले के प्रमुख प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों व सिटी स्कैन सेंटरों के मालिकों के साथ अहम बैठक की गई। अध्यक्षता करते हुए डीसी बी निवासन ने प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज संबंधी समीक्षा की। साथ ही मौजूद अस्पतालों के डॉक्टरों को हिदायत दी कि वे कोरोना मरीजों का पहल के आधार पर अच्छी तरह से इलाज करें। इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए।
डीसी ने डॉक्टरों को भरोसा दिया कि सेहत विभाग व जिला प्रशासन की ओर से उन्हें ऑक्सीजन गैस सिलेंडरों एवं अन्य जरूरी सुविधाएं पहल के आधार पर मुहैया करवाई जा रही हैं। अगर कोई भी प्राइवेट अस्पताल अथवा कोई अन्य व्यक्ति जिले में ऑक्सीजन गैस प्लांट लगाना चाहता है तो उसे बिना किसी देरी के तुरंत प्लांट लगाने की मंजूरी दी जाएगी।
प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों को यह भी कहा कि वे लेवल 2 व लेवल 3 के बेड के लिए उपयुक्त स्टाफ तैनात करके मैन पावर बढ़ाएं मरीजों को किसी तरह की समस्या न आए। जिले के विभिन्न प्रमुख प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों व सिटी स्कैन सेंटरों के प्रतिनिधियों ने उन्हें आने वाले दिक्कतें साझा की, वहीं उपयुक्त सुझाव भी दिए। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. तेजवंत सिंह ढिल्लों, कोविड सेल के जिला इंचार्ज मनप्रीत सिंह अर्शी समेत विभिन्न अस्पतालों के डॉक्टर व सिटी स्कैन सेंटरों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------