जोधपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : Accident in Jodhpur : सड़क में अचानक 5 फीट गहरा गड्ढा बन गया, जिसमें चलती स्कूटी समा गई। उस पर सवार बुजुर्ग को लोगों ने बमुश्किल बचाया। मामला जोधपुर का है। शनिवार दोपहर वीर दुर्गादास ओवरब्रिज पर यह हादसा हुआ है। लोगों ने बताया कि झालामंड वायु विहार के रहने वाले भोपाल सिंह मेडु (62) स्कूटी लेकर भगत की कोठी से वीर दुर्गादास ब्रिज की तरफ जा रहे थे। उनके आगे एक ट्रक चल रहा था। भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पहुंचने के दौरान अचानक सड़क धंस गई। स्कूटी का पिछला हिस्सा पहले गड्ढे में गया, फिर पूरी स्कूटी ही बुजुर्ग समेत गड्ढे में समा गई। भोपाल सिंह प्राइवेट टूरिस्ट गाइड हैं। वहां से गुजर रहे लोगों ने अपने वाहन रोके।
यह भी पढ़ें : Sleeping with Dead Body : डेढ़ साल तक शव के साथ सोता रहा परिवार, ऐसे हुआ खुलासा
कुछ लोगों ने भोपाल सिंह को हाथ पकड़कर गड्ढे से निकाला। बुजुर्ग के कंधे, घुटने और पैर में चोट आई। लोगों ने उन्हें घर भिजवाया गया। हालात ये थे कि गड्ढे से बाहर स्कूटी का सिर्फ साइड मिरर ही नजर आ रहा था। भगत कोठी रोड पर आए दिन हादसे होते हैं। यहां से गुजर रही सीवर लाइन धंसने के कारण यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलने के बाद भगत की कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक डायवर्ट करवाया। न्यू कैंपस से भगत की कोठी स्टेशन की तरफ जाने वाले रास्ते को फिलहाल बंद कर दिया गया है। इसके चलते यहां वाहनों का जाम लग गया। राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण इस रोड पर तेज रफ्तार में वाहन चलते हैं। इलाके में पहले भी सीवरेज लाइन धंसने की घटनाएं हुई हैं। सड़क धंसने के कारण जाम भी लगता है।
Accident in Jodhpur : हादसे में घायल हुए बुजुर्ग भोपाल सिंह ने कहा कि उस वक्त अगर पीछे से कोई वाहन तेज गति से आ रहा होता तो बचना मुश्किल था। हादसे का शिकार हुए भोपाल सिंह ने कहा कि मैं रोड पर सीधे-सीधे जा रहा था। मेरे आगे ट्रक चल रहा था। ट्रक के पिछले पहियों की वजह से सड़क टूटी और मेरे वहां से गुजरते ही धंस गई। मैं स्कूटी समेत गड्ढे में जा गिरा। मेरे कंधे पर चोट लगी। मेरे सामने वह गड्ढा बना था। एक घंटे तक प्रशासन ने नहीं संभाला, जबकि जोधपुर सीएम का होम टाउन है। भोपाल सिंह ने कहा कि यह पीडब्ल्यूडी वालों की गलती है, वह तो मैं बच गया, वरना एक सेकेंड लगता। वहां मौजूद लोगों ने मुझे निकाला। उन्होंने कहा कि वे पुलिस में नगर निगम और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाएंगे।
Grow ur Business, Contact for Advertising with us “Daily News Report (Weekend Report) : Contact +91 9417313252
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------