अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट)- Vacant Number On AAP MLA Fortuner Car : रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की साइट पर वाहनों की लेटेस्ट सीरीज पीबी-02 ईएच-0039 नंबर गुरुवार तक खाली था। उसे किसी को अलॉट नहीं किया गया था लेकिन शुक्रवार को रखड़ पुनिया के मौके पर बाबा बकाला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे बाबा बकाला से आप विधायक दलबीर सिंह टौंग की फार्च्यूनर पर यह नंबर दिखा। तो वहीं दूसरी तरफ रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के सचिव अर्शदीप सिंह लुबाना ने कल तक किसी को जारी नहीं किए जाने की बात कही।
यह भी पढ़ें : GST on House Rent : अब किराएदार को भी चुकाना होगा 18% GST, जानिए सरकार के नए नियम
बाबा बकाला से विधायक दलबीर सिंह टौंग ने हाल ही में फार्च्यूनर कार खरीदी है। शुक्रवार को जब वह कार्यक्रम में पहुंचे तो उस पर फैंसी नंबर लगा हुआ था। गौरतलब है कि ट्रांसपोर्ट विभाग फैंसी नंबरों की बोली लगा कर अलॉट करता है। इससे सरकार को राजस्व मिलता है। टौंग ने दावा किया कि वह अपनी गाड़ी का टैक्स भर चुके हैं। हालांकि कार पर लगे फैंसी नंबर के संबंध में उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया।
Vacant Number On AAP MLA Fortuner Car : वहीं दूसरी तरफ रिजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी सचिव अर्शदीप सिंह लुबाना ने कहा कि फैंसी नंबरों को हमेशा बोली लगा कर अलॉट किया जाता था। पीबी02-ईएच-0039 नंबर गुरुवार तक साइट पर वैकेंट था। चूंकि गुरुवार को फैंसी नंबरों की बोली लगाने का अंतिम दिन था तो हो सकता है कि 11 अगस्त को फैंसी नंबरों की हुई नीलीमी में यह नंबर विधायक टौंग को मिल गया हो।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------