शाहकोट (सोनू मित्तल) : Summer Vacation Orders Withdrawn : पंजाब सरकार की ओर से 14 मई तक स्कूलों का समा तब्दील करने और 15 मई से गर्मियों की छुट्टियां करने के फैसले पर डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब प्रति क्रिया प्रकट करते इन हुकमो को वापस लेने की मांग की है। फ्रंट के जिला वित्त सचिव गुरमुख सिंह सिद्धू , गुरमीत सिंह कोटली जिला अध्यक्ष, ब्लॉक शाहकोट – 1 के अध्यक्ष सुखविंदर प्रीत सिंह तथा सचिव राजविंदर पाल सिंह, ब्लॉक शाहकोट -2 के अध्यक्ष बलविंदर सिंह मुरीदवाल तथा सचिव अमृतपाल सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ने अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए 15 मई से स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां करके शिक्षा का दिल्ली मॉडल लागू किया है।
यह भी पढ़ें : Punjab Cabinet Meeting – पंजाब कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले, मान सरकार करेगी 26 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लंबा समय स्कूल बंद रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई का पहले ही बेहद नुकसान हो चुका है। ऊपर से सरकार ने छुट्टियों में बढ़ोतरी करके ऑनलाइन पढ़ाई का फरमान से गरीब विद्यार्थियों को कारपोरेट घरानों के लिए लूट की मंडी बनाने की ओर कदम बढ़ाया है। उन्होंने मांग की है कि प्राइमरी स्कूलों का समय 8:00 से 11:00 और सेकेंडरी स्कूलों का समय 8:00 से 12:00 बजे तक किया जाए, ऑनलाइन क्लासे लगाने का फरमान वापस लिया जाए,
Summer Vacation Orders Withdrawn : गर्मियों की छुट्टियों के दौरान मोबाइल भत्ता दिया जाए, पिछली सरकारों की ओर से मुलाजिमों के कटे हुए भत्ते लागू किए जाएं,200 रुपए प्रति महीना जबरी लगाया विकास टैक्स वसूलना बंद किया जाए, प्रिंसिपलों, मुख्य अध्यापकों, ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अफसर, लेक्चररों, सीएचटी, और एचटी की विभागीय तरक्किया तुरंत की जाए। ब्लॉक आगूओ अमनदीप सिंह शाहकोट, कुलवंत राय, पवित्र सिंह, तरलोचन सिंह, परमजीत सिंह, राजन सभरवाल, मनवीर सिंह और सुरिंदरजीत सिंह ने रविवार को संगरूर में बेरोजगार अध्यापकों के ऊपर लाठी चार्ज करने की निंदा करते मांग की है कि आप बेरोजगारों की पिटाई की बजाय उन को रोजगार देकर अपना चुनाव वादा पूरा करें।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------