लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : School Students Corona Positive : स्कूलों में Corona संक्रमण के मामले एक बार फिर से देखने को मिल रहे हैं। Government की ओर से 26 जुलाई से कक्षा 10th से 12th और 2 अगस्त से सभी स्कूलों को खोल दिया गया है। इसके बाद Chief Secretary Punjab की ओर से स्कूलों में Daily Testing किए जाने की बात कही गई है। इसी के तहत Government Senior Secondary School बस्ती जोधेवाल, न्यू सुभाष नगर में 41 विद्यार्थियों के Rapid Test किए गए
School Students Corona Positive : स्कूल के 8 विद्यार्थी 11th कक्षा के हैं। इसके बाद स्कूल के 11th और 12th कक्षा के विद्यार्थियों को Quarantine कर दिया गया है और सभी के RTGS Test भी करवा दिए गए हैं जिनकी Report 2 से 3 दिनों तक आनी है। स्कूल 2 शिफ्टों में चल रहा है। कक्षा 6th से 10th तक के विद्यार्थी सुबह की शिफ्ट तथा 11th और 12th के विद्यार्थी दोपहर की शिफ्ट में स्कूल में आ रहे हैं। स्कूल के 11th और 12th के कुल 500 विद्यार्थी जिनमें फिलहाल 120 से 150 तक विद्यार्थी स्कूल आ रहे हैं।
Principal Rajesh Kumar ने कहा कि Rapid Test में 11th कक्षा के 8 विद्यार्थी Positive निकले हैं। Education Department और Health Department को सूचित कर दिया गया है। फिलहाल विद्यार्थियों को Quarantine कर दिया गया है और RTGS Test की Report का अब इंतजार है। उन्होंने कहा कि Rapid Test में Positive आने वाले विद्यार्थियों में किसी तरह को कोई लक्षण नहीं था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------