नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) Rain in Delhi : दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार सुबह तेज बारिश होने की वजह से मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज बारिश के आसार जताए थे और सुबह साढ़े 8 बजे के करीब बारिश शुरू हो गई। बारिश होने की वजह से लोगों को उमस और गर्मी से भी राहत मिली है, बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर लंबा जाम भी लग गया है।
यह भी पढ़ें : Weather Update – मौसम विभाग ने जारी किया विशेष बुलेटिन, पंजाब के इन हिस्सों में होगी जमकर बरसात
वहीं पंजाब के जिलों में भी बारिश हो रही हैं। जालंधर में बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है। वहीं लोगों को काम पर जाने के लिए मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। बारिश होने से मौसम ने करवट ली है। दिल्ली के विभिन्न इलाकों समेत आसपास के नोएडा और गाजियाबाद में भी झमाझम बारिश सुबह शुरू हो गई। मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया था अगले कुछ घंटों में दिल्ली और एनसीआर में बारिश के आसार हैं।
Rain in Delhi : उधर, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भारी बारिश का कहर जारी है। गुजरात और महाराष्ट्र को मिलाकर अब तक 140 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है कई इलाकों में बाढ़ ने कहर बरपाया हुआ है। गुजरात में अगले 5 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी है, जबकि महाराष्ट्र में कई नदियां उफान पर है उत्तराखंड की बात करें तो देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह में आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------