होशियारपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : Railway Update : भारत में कोरोना महामारी से बचाव हेतु Central Government और State Government द्वारा समय-समय पर Guide Lines जारी की जा रही हैं। इस दौरान आवाजाही भी कोरोना की मार के कारण बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुई है। देश के अधिकतर लोग एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए सबसे सस्ता साधन Train Journey है, पर कोरोना की चेन तोडऩे के लिए इसे भी Canceled किया गया था। लेकिन अब जबकि स्थिति सामान्य होने लगी है तो Rail Traffic को भी सामान्य किया जा रहा है।
Railway Update : Union Minister of State Som Prakash ने बताया कि Rail Service पुन: शुरु करने के पथ पर Hoshiarpur-Delhi Express को भी शुरु किया जा रहा है। जिसके तहत 21 जून दिन Monday से Hoshiarpur-Delhi Express भी शुरु होने जा रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने Railway Minister Piyush Goyal को मिलकर लोकसभा हलका Hoshiarpur की जनता की यह समस्या बताई थी तथा उन्होंने तुरंत इस संबंधी कार्यवाही करते हुए 21 जून से Hoshiarpur-Delhi Express बाया Phagwara रात्रि 10-25 से चल कर रात्रि 12:08 बजे Phagwara व सुबह 7:35 पर Delhi पहुंचेगी।
इसी प्रकार सायं 5:25 से Delhi से चलकर रात्रि 12:12 पर Phagwara तथा देर रात 2 बजे Hoshiarpur पहुंचेगी। जिसे पुन: बहान करने के आदेश जारी किए गए हैं। Union Minister of State Som Prakash ने Railway Minister Piyush Goyal का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस Rail Service की बहाली से Punjab के लोगों को बहुत लाभ मिलेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------