
A person was targeted at gunpoint and Rs 50,000 was looted
गुरदासपुर (वीकेंड रिपोर्ट) Punjab News : गुरदासपुर जिले के घुम्मन कस्बे में सुबह करीब 11:15 बजे दिनदहाड़े दो अज्ञात लुटेरों ने बंदूक की नोक पर एक व्यक्ति से 50,000 रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
लूट का शिकार हुए उंकार सिंह नवां बलदरवाल ने बताया कि वह बैंक से नकदी लेकर मुख्य बाजार से होते हुए दकोहा रोड घुमाण स्थित अपनी दुकान पर लौट रहे थे। जब मैंने अपनी मोटरसाइकिल बाजार में एक दर्जी की दुकान पर खड़ी की, तो दो अज्ञात युवा लुटेरे, जिनके चेहरे ढके हुए थे, मेरे पास आए, मुझ पर पिस्तौल तान दी और मुझसे कहा कि मेरे पास जो भी पैसे हैं, उन्हें दे दो।
भीड़ भरे बाजार में इन दो लुटेरों ने मुझसे 50 हजार रुपये लूट लिए और अपनी स्विफ्ट कार को सफेद रंग से रंग दिया। बी. 09 यू. 7344 पर, वे अड्डा चौक घुमन की तरफ चले गए। उन्होंने बताया कि उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस बाजार के सीसीटीवी की जांच कर रही है। कैमरों और मोबाइल लोकेशन की तलाशी ली जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




