
Ferozepur police demolished the mansion of a drug smuggler
फिरोजपुर (वीकैंड रिपोर्ट) Punjab News : फिरोजपुर पुलिस ने नशा तस्कर सोनू की हवेली तोड़ दी है। ये सीमावर्ती गांव निहाला किलचा में सतलुज दरिया के किनारे अवैध तरीके से नशे से कमाई धनराशि से बनाई हुई थी। इसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये होगी। एसएसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत तस्कर जोगिंदर सिंह पुत्र लाल सिंह, सोनू , कौशल्या और कृष्णा रानी की गांव निहाला किलचा के पास बहते सतलुज दरिया के किनारे बनी हवेली को तोड़ा गया है।
उक्त आरोपियों ने ये नशे से कमाई धनराशि से सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से बनाई थी। ये हवेली दो कनाल में बनी हुई थी । इसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है। एसएसपी ने बताया कि जोगिंदर सिंह पुत्र लाल सिंह वासी निहाला किलचा के खिलाफ 29 अलग-अलग धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। पांच में सजा हो चुकी है। दो में बरी हो चुका है। छह केस ऐसे हैं जिनकी जांच चल रही है। इस समय बठिंडा जेल में बंद है । इसका भाई सोनू जिस पर एनडीपीएस के तीन केस दर्ज है । इस समय गोविंदगढ़ जेल में बंद है । लाल सिंह पर भी मामले दर्ज है ।
लाल सिंह की पत्नी कौशल्या पर दो मामले दर्ज है। कृष्णा रानी के खिलाफ एक मामला दर्ज है। ये पूरा परिवार नशा तस्करी का काम करता है। एसएसपी ने बताया कि लाल सिंह का भांजा कुलदीप सिंह जो बीते दिन डेढ़ सौ ग्राम अफीम और 11 लाख 59 000 रुपये की ड्रग्स मनी के साथ पकड़ा गया था । यह आरोपी जोगिंदर सिंह के शहर में बने घर से ही पकड़ा गया था ।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




