
श्री मुक्तसर साहिब(वीकैंड रिपोर्ट)Punjab News: फिर से एक बार गायक कन्हैया मित्तल सुर्खियों में, बता दे की 30 मई को नया अनाज मंडी में शाम को जागरण करवाया जा रहा था। जहां गायक कन्हैया मित्तल ने कहा की ”जो राम को लाएं है… हम उनको लाएंगे” जिसके बाद जिला चुनाव अधिकारी ने भाजपा नेता व आयोजकों पर FIR दर्ज करवा दी है।
चुनाव अधिकारियों का कहना है की 30 मई को छह बजे के बाद चुनाव प्रचार बंद हो गया था। परंतु मीडिया की मोनिटरिंग के दौरान पाया गया कि राज भटेजा मेलू की फेसबुक पर देर शाम मु्क्तसर में आयोजित जागरण कार्यक्रम की एक वीडियो अपलोड की गई। जिसमें एक भजन गायक कन्हैया मित्तल द्वारा गया जा रहा है कि ”जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे” चुनाव अधिकारियों का कहना है की यह भजन चुनाव लड़ रही एक राष्ट्रीय पार्टी को विशेष राजनीतिक को लाभ देने के लिए गया गया है।
बता दें की एक्ट 1951 के अनुसार प्रचार करना मना है। इसलिए भाजपा नेता के वीडियो अपलोड करने व राजनीतिक लाभ पहुंचाने वाला भजन गायक द्वारा भजन गाने पर आयोजक भारत भूषण उर्फ बिंटा पुत्र ज्योत राम बांसल निवासी पुड्डा कालोनी कोटकपूरा रोड मुक्तसर व राज भठेला मेलू पुत्र अमरनाथ निवासी मलोट रोड मुक्तसर के खिलाफ लोकप्रतिनिधिता एक्ट 1951 व 188 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया जाता है।
इस मामले में विभिन्न धार्मिक संगठन, समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी भारत भूषण बिंटा और राजकुमार भटेजा मेलू केका साथ दे रहें हैं। श्री श्याम प्रचार मंडल के अध्यक्ष रमन गुप्ता, एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार बब्बा, सनातन धर्म प्रेमियों ने इस मामले की घोर निंदा करते हुए कहा कि श्री श्याम प्रभु के संकीर्तन दौरान चुनाव आचार संहिता का कहीं भी उल्लंघन नहीं हुआ है। क्योंकि उत्सव दौरान कोई भी चुनावी प्रचार नहीं किया गया है । भजन सम्राट कन्हैया मित्तल द्वारा भजन जो राम को लाएं हैं, ”हम उनको लाएंगे” को गलत नजरिए से देखा गया है बेवजह ही ये केस दर्ज किया गया है, केस को रद्द किया जाना चाहिए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











