मानसा (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab News : संगरूर जिले के किसान बठिंडा जिले के तलवंडी साबो के पास गांव लोलेआना में गुजरात गैस पाइप लाइन का विरोध करने जा रहे थे, जहां मानसा में पुलिस ने नाकाबंदी दाैरान इनको रोकने की कोशिश की तो किसानों व पुलिस में झड़प हो गई। इस दाैरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। जबाव में किसानों ने भी लाठियां चलाईं। इस कारण कई पुलिस अधिकारी व किसान घायल हो गए। किसानों ने पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ भी की।
पुलिस का कहना है कि जब किसान उत्तेजित हो गए तो लाठीचार्ज करना पड़ा। SHO भीखी को गंभीर चोटें आईं। उनके दोनों हाथों में गंभीर चोटें आई हैं। झड़प के दौरान दो अन्य थानेदार और कई पुलिस अधिकारी घायल हो गये।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------