कपूरथला (वीकेंड रिपोर्ट) : PM Skill Development Scheme, Punjab Government द्वारा घर -घर रोज़गार Skill Mission के अंतर्गत Kapurthala जिले में 163 नौजवानों को रोज़गार मुहैया करवाया गया है। अतिरिक्त DC विकास SP Aangra जोकि इसके नोडल अफ़सर भी हैं, ने बताया कि District Employment and Business Bureau, पंजाब कौशल विकास मिशन की तरफ से Phagwara में PM कौशल विकास योजना Scheme के मध्यम से लार्ड गनेशा प्रशिक्षण पार्टस की तरफ से Housekeeping Course के 180 शिक्षार्थी और इन -लायन चैकर के 60 शिक्षार्थियों को अलग -अलग बैंचों में प्रशिक्षण मुहैया करवाई गई थी, जिस में से हाऊस कीपिंग पाठ्यक्रम के 145 शिक्षार्थियों और इन -लायन चैकर के 60 शिक्षार्थियों ने Successfully Assessment Clear की।
PM Skill Development Scheme, उन्होंने बताया कि इन शिक्षार्थियों में से अब तक 163 शिक्षार्थियों को रोज़गार मुहैया करवाया गया है। ज़िला रोज़गार ब्यूरो को निर्देश दिया गया कि पाठ्यक्रम करने के उपरांत रह गए बेरोजगार शिक्षार्थियों को भी जल्द से जल्द रोजगार दिलाया जाये। Neelam Mahe (District Employment Officer) ने कहा कि रह गए बेरोजगार शिक्षार्थियों के साथ जल्द ही संबंध कायम करके Training Partners, D.B.E.E. के सहयोग के साथ रोज़गार मुहैया करवाया जायेगा।
यह भी पढ़े : Jalandhar Politics News – …आया मौसम दलबदलुओं का, जाने शहर के दलबदलुओं की किस्में
इस सम्बन्ध में बेरोजगार शिक्षार्थी District Employment Office, Room No. 8 पर Contact कर सकते है और ज्यादा जानकारी के लिए 75269 -97777 और –02059 Mobile No पर भी नौजवान Contact कर सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------