चंडीगढ़ः New Orders For School : पंजाब में स्कूल खुलते ही Corona ने रफ्तार पकड़ ली है। Ludhiana, Moga और Amritsar के स्कूलों में Students की Report Corona Positive आई थी। Hoshiarpur के Government High School Jaja Tanda के 6 बच्चे Corona Positive पाए गए हैं। बच्चे पाजिटिव आने की सूचने मिलते ही Health Department and Administration में हड़कंप मच गया। वहीं Positive पाए गए छात्रों को निगरानी में रखा गया है।
रोजाना 10 हजार RTPCR Test किए जाएंगे सुनिशिचत
New Orders For School : पंजाब में कैप्टन सरकार ने 2 अगस्त से सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी थी। छात्रों के Corona Positive पाए जाने के बाद स्थिति फिर गंभीर हो गई है। लोग कोरोना के नए-नए Variant की चपेट में आ रहे हैं। पंजाब सरकार की तरफ से फैसला लिया गया है। पंजाब सरकार ने कहा है कि अब छात्रों के Rapid Test की जगह RTPCR Test किए जाएंगे। इसी के साथ स्कूलों में रोजाना 10 हजार RTPCR Test सुनिशिचत किए जाएंगे। मामले सामने आने के बाद घबराने की कोई जरूरत नहीं है। स्कूलों में वही स्टाफ मौजूद होगा जिसकी दोनों डोज हो चुकी होंगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------