मानसा (वीकैंड रिपोर्ट)– Moosewala Murder Case Update : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में गिरफ्तार किए गए शार्प शूटर अंकित सेरसा ने पूछताछ दौरान खुलासे किए है। मिली जानकारी के अनुसार सिद्धू एके 47 की पहली गोली से ही मर चुके थे और थार की सीट पर गिर चुके थे। फिर भी शार्प शूटर्सों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी।
यह भी पढ़ें : CM Bhagwant Mann Marriage – CM भगवंत मान करेंगे दूसरी शादी, CM केजरीवाल सपरिवार भी रहेंगे मौजूद
Moosewala Murder Case Update :
सिद्धू के पोस्टमार्टम के दौरान उनके शरीर पर 24 गोलियों के निशान मिले जिसमें से 7 गोलियां उन्हें सीधी लगी थी। सिद्धू मर्डर केस में 3 शार्पशूटर्स प्रियवर्त फौजी, कशिश उर्फ कुलदीप और अंकित सेरसा पकड़े जा चुके हैं। पंजाब के अमृतसर के जगरूप रूपा, मोगा के मनप्रीत मनु कुस्सा और दीपक मुंडी की तलाश की जा रही है।