चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)– CM Bhagwant Mann Marriage : पंजाब के CM भगवंत मान गुरुवार को शादी करेंगे. शादी चंडीगढ़ में होगी. CM मान की शादी डॉक्टर गुरप्रीत कौर से होगी. यह शादी समारोह CM मान के आवास पर ही एक संक्षिप्त कार्यक्रम में होगी.
यह भी पढ़ें : Transfer of DSP Officers – पंजाब में 334 DSP अधिकारियों के तबादले, पढ़ें List
CM Bhagwant Mann Marriage : इस दौरान दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल सपरिवार मौजूद रहेंगे. 6 साल पहले CM मान का तलाक हो गया था. साल 2016 में दोनों के बीच तलाक होने के बाद पहली पत्नी, बच्चों के साथ अमेरिका चली गईं. CM मान के लिए मां और बहन ने खुद लड़की चुनी है.