जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)– Rana JangBahadur Arrested : पंजाबी फिल्मों के कलाकार राणा जंगबहादुर को पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। फिल्मी कलाकार राणा पर कथित तौर पर भगवान वाल्मीकि पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। पंजाब के कई हिस्सों में राणा जंगबहादुर के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे थे।
यह भी पढ़ें : Moosewala Murder Case Update – मूसेवाला मर्डर केस में इस शख्स ने किये खुलासे, बताया कैसे किया सिद्धू का कत्ल
Rana JangBahadur Arrested : जालंधर पुलिस ने अभिनेता राणा जंग बहादुर पर केस दर्ज किया था। करीब एक महीने पुराने इस मामले को लेकर वाल्मीकि समुदाय के सदस्य पिछले महीने शहर के भगवान वाल्मीकि चौक पर धरना भी दे चुके हैं। वाल्मीकि समुदाय के सदस्यों का आरोप है कि पंजाबी अभिनेता राणा जंग बहादुर ने एक टीवी चैनल पर भगवान वाल्मीकि का निरादर किया है।