कपूरथला (वीकैंड रिपोर्ट) : Mission Red Sky, Punjab Government की तरफ से नशा करने वाले युवाओं को नशे की दलदल से निकालकर मुख्य धारा में लाने के उदेश्य से शुरू किये गए ‘Mission Red Sky’ को Kapurthala जिले में शानदार सफलता मिली है। October 2020 से लेकर अब तक 103 ऐसे Young लड़के – लड़कियों को अलग -अलग Companies में नौकरी मिली है, जिन्होंने नशा छोड कर ‘Mission Red Sky’ के अंतर्गत Interview Panels के पास पेश होकर Interview दी और नौकरी प्राप्त की।
यह भी पढ़े : Punjab Election Alliance – शिरोमणि अकाली दल ने बसपा से किया गठबंधन, सीटों का हुआ बंटवारा
DC Deepti Uppal ने बताया कि October 2020 में शुरुआत समय पर इस तरह के युवाओं की पहचान करना और फिर उनको ओट Clinics के साथ जोड़ कर नशे की मार से बचाना मुख्य उदेश्य था, जिसके लिए S.D.M. सुल्तानपुर लोधी को Mission Red Sky के नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। इस मिशन के अंतर्गत ओट Clinics के पास Registered ऐसे युवाओं की पहचान की गई, जो कि Educated और नौकरी करने के योग्य थे। Mission Red Sky, इसके इलावा स्व -रोज़गार के काबिल युवाओं की भी उनके कौशल अनुसार काम का चयन किया गया ।
अलग -अलग कंपनियों के लिए की गई सिलेक्शन
कपूरथला जिले में जो 103 युवाओं का अलग -अलग कंपनियों के लिए चयन किया गया है, उनको Monthly 6000 से 13000 Rs तक Salary दी जाती है। इसके इलावा काम अनुसार Incentive भी प्रदान किया जा रहा है। October और November 2020 दौरान 4 -4 युवाओं का नौकरी के लिए चयन हुआ, जबकि December और January में क्रमवार 3 और 9 युवा नौकरी के लिए चुने गए। फरवरी 2021 दौरान 23, मार्च दौरान 18 और अप्रैल दौरान 8, मई दौरान 16 और जून में अब तक 18 युवाओं का नौकरी के लिए चयन हुआ है।
अलग -अलग नामी Companies जैसे कि एशियन टायरज़, जुमैटो, प्रायम सिनेमा, गलैकसी ऐजूटैक, पुखराज हैल्थ केयर की तरफ से इन नौजवानों का चयन किया गया है। जिले में इस अभियान के अंतर्गत Next Camp 18 June को Phagwara में लगाया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------