जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Crime News Jalandhar, Jalandhar के Gandhi Camp में नशे का कारोबार चलता सामने आया है। जिसको देख करीब डेढ़ हफ्ता पहले North हल्के के MLA Bawa Henry ने वहाँ पहुंच इलाके के लोगो व Councilor Anjali Bhagat के साथ Meeting की थी। जिस दौरान लोगो ने नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का कहा था।
यह भी पढ़े : Punjab Election Alliance – शिरोमणि अकाली दल ने बसपा से किया गठबंधन, सीटों का हुआ बंटवारा
Police भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रही जिसके बाद Bawa Henry ने यह दावा किया था कि 30 दिन के अंदर मैं इलाके को Drug Free कर दूंगा जिसके बाद 1 हफ्ते के भीतर पुलिस ने दो बार वहां पर Search अभियान चलाया। लेकिन दोनों बार ही पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। नशा तस्करों को Councilor का यह Step ठीक नहीं लगा। जिसके चलते Friday की Night को उन्होंने Councilor की Car के शीशे तोड़ दिए। Crime News Jalandhar, इस बारे में जानकारी देते हुए Councilor Husband Rakesh Bhagat ने बताया कि यह जो मुहिम शुरू की गई है हम उससे पीछे नहीं हटेंगे और आगे भी नशा तस्करों के खिलाफ डटकर मुकाबला करेंगे। पार्षद पति ने यह भी कहा कि इस सारे घटनाक्रम की जानकारी Member Parliament Santokh Singh Choudhary को दे दी गई है और थाने में भी Complete दर्ज करवा दी है।
पार्षद मिलकर जाएंगे Police Commissioner के पास
उनका कहना है कि एक या दो दिन तक कई 10 से 12 पार्षद मिलकर Police Commissioner के पास जाएंगे और उनको ऐसे नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग रखी जाएगी। पार्षद पति ने यह भी कहा कि अगर इलाके का Councilor ही Save नहीं है तो आम जनता का क्या होगा। ऐसे लोग अगर कल को हमें मार दे तो इसकी Responsibility किसकी होगी। यह सब देखते हुए नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------