जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): हंस राज महिला महाविद्यालय के केमिस्ट्री तथा फिजिक्स विभागों की ओर से संयुक्त रूप से ‘रोल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी टू कॉम्बैट कोविड-19’ विषय पर इंटरनेशनल वेबिनार का आयोजन सी.वी. रमन साइंस सोसाइटी के तत्वावधान में किया गया। इसमें अल्बर्टा कनाडा से रेको-केम निस्कु की फार्मूलेशन केमिस्ट डॉ. पूनम शर्मा कीनोट स्पीकर थी। उनकी वार्ता का विषय विभिन्न आर एंड डी प्रोजेक्ट्स थे जो पांच मुख्य क्लीनिकल ट्रीटमेंट्स पर आधारित हैं। इनमें ड्रग स्क्रीनिंग, वैक्सीन डेवलपमेंट, टेस्ट मेथड्स, फार्मूलेशन ऑफ़ क्लीनलीनेस तथा समाज के लिए सेफ्टी प्रोडक्ट्स शामिल हैं। फॉमूलेशन केमिस्ट के तौर पर उन्होंने हैंड सैनिटाइजर्स, हार्ड सरफेस क्लीनर्स तथा कोविड-19 में असरदार डिसइंफेक्टेंट्स पर बात की।
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री विभाग से डॉ. वीनस सिंह मिठू ने एनएमआर स्पेक्ट्रोस्कोपी इन स्ट्रक्चरल बायोलोजी- फ्राम मोलीक्यूलस टू वायरसिस पर बात की। अपनी प्रेजेंटेशन में उन्होंने एनएमआर स्पेक्ट्रोस्कोपी के लार्ज बायो-मॉलिक्यूल्स क्षेत्र में प्रयोग पर बात की। आईआईटी रोपड़ के मेटलर्जिकल तथा मैटेरियल्स इंजीनियरिंग विभाग से डॉ. नेहा सरदाना ने रोल ऑफ़ फ्यूचर टेक्नोलॉजीज एंड मैटेरियल्स टू कॉम्बैट कोविड-19 विषय पर प्रेजेंटेशन दी। वेबिनार कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई लडऩे के प्रति समाज को जागरूक करने के नज़रिये से काफी सफल रहा। केमिस्ट्री विभागाध्यक्षा डॉ. नीलम शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। फिजिक्स विभागाध्यक्षा श्रीमती सलोनी शर्मा तथा केमिस्ट्री विभाग की एसोसिएट प्रो. डॉ. एकता खोसला ने बतौर मॉडरेटर भूमिका निभाई। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने दोनों विभागों को वेबिनार की सफलता पर बधाई दी। इस वेबिनार के लिए 800 से अधिक प्रतिभागी रजिस्टर हुए थे।