लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट): सोमवार सुबह से लेकर शाम तक मौसम का मिज़ाज उसम वाला बना रहा, जिसके साथ लुधियाना निवासी पसीनो -पसीनी बेहाल होते नज़र आए। पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार अधिकतम पारा 35.6 और कम से कम पारा 29 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 59 प्रतिशत रही।
मौसम माहिरों ने बताया कि आने वाले 24 घंटों दौरान लुधियाना और नज़दीक के इलाकों में आसमान पर बादलों के छाया रहने और कहीं -कहीं छींटे पड़ने की संभावना है।
पश्चिम -उत्तर में 28 जुलाई से मानसून सक्रिय होने के के साथ ही भारी बारिश के आसार हैं, जिसके चलते अगले 2 दिन में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जम्मू -कश्मीर मे कहीं -कहीं हल्की बारिश पड़ने की उम्मीद है। मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिन हल्की से भारी बारिश होने के संकेत हैं। अगले 72 घंटे तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
Please like our page