जालंधर (प्रदीप वर्मा) – महानगर में निगम चुनाव को लेकर माहाैल गरमाया हुआ है। वार्ड नंबर 3 से शिअद प्रत्याशी रणजोत काैर ढींडसा का चुनाव प्रचार जोरों पर जारी है और वे जहां भी जाती हैं लोग उनका भव्य स्वागत करते हैं।
Ward 3 Update – Shiromani akali dal cnadidate Bibi Ranjit Kaur campaigning
रणजोत काैर ढींडसा ने कहा कि मैंने जनता के सहयोग से इस वार्ड को जालंधर का बेस्ट वार्ड बनाना है क्योंकि जब विकास होगा तब वार्ड 3 सबके लिए रोल माडल बनेगा। रणजोत काैर ढींडसा ने डोर टू डोर प्रचार किया तो लोग घरों से निकल आए और चारों तरफ रणजोत ढींडसा जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे।
ढींडसा ने कहा कि अकाली दल ने सदैव जनता के हित में काम किया है और यह काम आगे भी जारी रहेगा। वार्ड 3 के लोगों ने कहा कि रणजीत ढींडसा की जीत यहां पक्की है।