अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : Indian Soldiers Found in Punjab : पंजाब विश्वविद्यालय के मानव विज्ञान विभाग को देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम 1857 में भाग लेने वाले 282 भारतीय सैनिकों के कंकाल खुदाई के दौरान मिले हैं। विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. जेएस सहरावत ने कहा कि 1857 में देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले 282 भारतीय सैनिकों के कंकाल अमृतसर के पास खुदाई के दौरान मिले हैं। इन सैनिकों ने सूअर के मांस और गोमांस से बने कारतूसों के इस्तेमाल के खिलाफ विद्रोह किया था।
यह भी पढ़ें : Got Married After Death – प्रेमी जोड़े के रिश्ते पर रजामंद नहीं थे परिवार वाले, मौत के बाद रचाई उनकी शादी
सहायक प्रोफेसर सहरावत ने कहा, “ये कंकाल 1857 में अंग्रेजों के खिलाफ भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम के दौरान मारे गए 282 भारतीय सैनिकों के हैं। ये पंजाब में अमृतसर के पास अजनाला में एक धार्मिक ढांचे के नीचे पाए गए एक कुएं की खुदाई के दौरान मिले थे।”सहरावत ने कहा, “एक अध्ययन से पता चला है कि ये सैनिक सूअर के मांस और गोमांस से बने कारतूसों के इस्तेमाल के खिलाफ विद्रोह कर रहे थे।
Indian Soldiers Found in Punjab : सिक्के, पदक, DNA सैंपल, मौलिक विश्लेषण, मानव विज्ञान, रेडियो-कार्बन डेटिंग, सभी इसी ओर इशारा करते हैं। गौरतलब है कि कुछ इतिहासकार 1857 के विद्रोह को देश का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम मानते हैं। बताया जाता है कि ब्रिटिश भारतीय सेना में भर्ती होने वाले कुछ भारतीय सिपाहियों ने धार्मिक विश्वासों का हवाला देते हुए सूअर के मांस और गोमांस से बने कारतूसों के इस्तेमाल के खिलाफ विद्रोह कर दिया था। इस संग्राम की अगुवाई मंगल पांडे ने की थी।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------