जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): हर साल की तरह इस साल भी सीटी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परिक्षा में शतप्रतिशत परिणाम हासिल किया। 2019-20 के बैच में सीटीपीएस स्कूल के 48 छात्रों ने परिक्षा दी, जिस में से 5 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए।
राहुल चतुर्वेदी ने 93 प्रतिशत के साथ स्कूल में पहला स्थान हासिल किया, सिद्धार्थ श्री ने 92.7 प्रतिशत, इशवरजोत कोर ने 92.6 प्रतिशत, निकिता सेठ ने 92.6 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया। छात्रों ने अपनी इस उपलब्धि का सारा श्रेय अपने परिजनों और अध्यापकों के प्रयासों एवं स्कूल के शैक्षिक वातावरण को दिया।
सीटी पब्लिक स्कूल का प्रिंसीपल दलजीत राणा और वाइस प्रिंसिपल सुखदीप कौर ने विद्यार्थियों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने अध्यापकों एवं परिवार वालों के सहयोग के लिए आभार जताया। इस के साथ ही उन्होंने बताया कि 33 छात्रों ने 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए।
सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के मैनेजिंग डायरेक्टर मनबीर सिंह ने अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
Please like our page
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------