Mother-in-law files FIR against daughter-in-law after cash and jewellery were stolen from home
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)-Jalandhar News जालंधर में घर से लाखों की नकदी व गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार इस मामले में सास ने बहू के खिलाफ ही मामला दर्ज करवाया है। इसके बाद पुलिस ने बहू की तलाश में रेड शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार लद्देवाली रोड पर स्थित एक घर से अढ़ाई लाख के करीब नकदी व गहने चोरी हो गए। इस मामले में परविंदर कौन ने बताया कि उसका बेटा और बहू दूसरे घर कोहिनूर एनक्लेव में रहते हैं। वह उनसे कभी-कभी मिलने आते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बहू साक्षी घर आई थी और उनके घर से 2.55 लाख रुपए, सोने की चेन, सोने की अंगूठी और चांदी के गहने लेकर फरार हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------