Troubled by in-laws, daughter-in-law commits suicide
गढ़शंकर वीकैंड रिपोर्ट -Women Suicide गढ़शंकर के वार्ड 12 में ससुराल वालों से परेशान होकर एक 26 वर्षीय महिला ने पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मायके परिवार ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी कांता देवी उम्र 26 वर्ष की शादी एक साल पहले धार्मिक रीति-रिवाज व पूरे धूमधाम से राम नगर वार्ड 12 निवासी गगनदीप के साथ हुई थी।
उन्होंने बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही उनकी बेटी के ससुराल वालों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। लड़की के भाई ने बताया कि लड़की की शादी का साल अभी मार्च में पूरा होना था।
जब उसकी बहन का बेटा बीमार पड़ा, तो अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद, लड़की को उसके ससुराल वालों ने अपने बच्चे से मिलने भी नहीं दिया, बल्कि उनकी बेटी पर ही बीमार होने का आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि आज उनकी बेटी ने अपने ससुराल वालों से परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
उधर, इसके बाद गढ़शंकर पुलिस स्टेशन ए. एस. आई. कौशल चंद्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है तथा मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------