जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कॉमर्स एंड मैनेजमेंट की ओर से ‘बिजऩेस प्लान-ए रोडमैप टू सक्सेस’ विषय पर ऑनलाइन लाइव वर्कशॉप का आयोजन डिजिटल काउन्सलिंग के अंतर्गत किया गया। इस वर्कशॉप में लगभग 794 प्रतिभागियों ने स्वयं को रजिस्टर करवाया था तथा इसमें फेसबुक लाइव के माध्यम से लगभग 1200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
वर्कशॉप मॉडरेटर डॉ. अंजना भाटिया ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा डॉ. कंवलदीप कौर की अध्यक्षता में काम कर रहे कॉमर्स विभाग की मुख्य गतिविधियों के बारे में प्रतिभागियों को अवगत करवाया वर्कशॉप का आरम्भ करते हुए प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि यह बिलकुल सही समय है कि विद्यार्थी अपने करियर का चुनाव करे तथा फोकस होकर उसमें सफलता प्राप्त करने के लिए जुट जाए। उन्होंने डीएवी कॉलेज मैनेजिंग समिति के प्रधान माननीय डॉ. पूनम सूरी, डायरेक्टर हायर एजुकेशन श्री शिव रमन गौड़ तथा लोकल समिति के चेयरमैन जस्टिस श्री एन. के. सूद का उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
एसोसिएट प्रोफेसर श्रीमती मीनू कोहली ने कॉमर्स क्षेत्र के बारे में जानकारी दी तथा हंस राज महिला महाविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न कोर्सेज तथा अवसरों के बारे में बताया। उन्होंने विभाग की पूरी प्रेजेंटेशन दी। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सीमा खन्ना ने सीए करने के बाद करियर संभावनाओं की बात की तथा बताया कि कॉलेज की ओर से सीए फाउंडेशन की कोचिंग प्रदान की जाती है जिसमें लडक़े भी दाखिला ले सकते है।
सहायक प्रोफेसर डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता ने विभिन उदाहरण देते हुए बिजऩेस प्लान की जानकारी दी। छात्रा मुस्कान विरदी द्वारा बनाया गया बिजऩेस प्लान भी प्रतिभागियों को दिखाया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कॉलेज द्वारा इएलएमएस के माधयम से कॉलेज द्वारा प्रदान की जाने वाली ऑनलाइन टीचिंग सुविधा, हॉस्टल फैसिलिटी, ट्रांसपोर्टेशन सुविधा आदि की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कॉलेज हर साल लगभग 2 करोड़ की स्कालरशिप प्रदान करता है तथा इस साल कोरोना वारियर्स के बच्चों के लिए विशेष स्कालरशिप शुरू की जा रही है।
प्रतिभागियों को बताया गया कि 18 जुलाई को कॉलेज द्वारा चार्टर्ड एकाउंटेंसी विषय पर भी एक वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें डॉ. (सीए) गिरीश आहूजा, सीए अश्वनी जिंदल तथा सीए सोनिया बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित होंगे। प्राचार्या डॉ. सरीन ने प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर श्रीमती मीनाक्षी स्याल तथा टेक्निकल टीम का धन्यवाद किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------