जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : High Alert in Punjab : पंजाब में पिछले महीने IED Tiffin Bomb से एक तेल टैंकर को उड़ाने की कोशिश में शामिल ISI समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल के 4 और सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ ही बुधवार को High Alert के आदेश जारी कर दिए थे। चंडीगढ़ में भी धारा 144 लागू कर दी गई है। DC Mandeep Singh Brar के आदेशों के अनुसार, शहर के सार्वजनिक स्थलों पर कोई भी संगठन या यूनियन धरने-प्रदर्शन नहीं कर सकेगी। प्रदर्शन, रैली व धरने के लिए प्रशासन ने Sector-25 रैली ग्राउंड की जगह सुनिश्चित की है। यहां भी प्रदर्शन से पहले अनुमति लेनी जरूरी होगी
यह भी पढ़ें : Kotkapura-Bahabal Kalan Firing – पूर्व IG उमरानंगल को आतंकियों से खतरा, केंद्र ने सुरक्षा देने के निर्देश
प्रशासन ने पहले भी इस संबंध में आदेश जारी किए थे, लेकिन शहर में धरने प्रदर्शन जारी रहे और अब फिर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। धारा-144 के तहत 5 या उससे अधिक लोग अगर शहर के सार्वजनिक स्थल पर कानून व्यवस्था को भंग करते हैं, तो उन पर धारा-144 के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आदेश के अनुसार प्रशासन को सूचनाएं मिल रही थीं कि कुछ लोग शहर में धरने प्रदर्शन कर शांति भंग करने का प्रयास कर सकते हैं, जिसके चलते ही धारा-144 लागू की गई है।
High Alert in Punjab : ये आदेश Police, Para Military और Government Employees पर कामकाज के दौरान लागू नहीं होंगे। ये आदेश 18 सितंबर से लागू हो जाएंगे और 16 नवंबर 2021 तक प्रभाव में रहेंगे। शहर में महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए DC ने आदेश दिए हैं कि जो भी कंपनियां रात के समय Pick and Drop की सुविधा प्रदान करती हैं, उन्हें अपने Cab Driver और अन्य Contract Staff का पूरा Record Maintenance रखना होगा, ताकि पुलिस किसी भी समय इस रिकॉर्ड की जांच कर सके। यह आदेश 19 सितंबर से लेकर 17 नवंबर 2021 तक लागू रहेंगे।
ड्रोन उड़ाने को लेकर लगाई पाबंदी
चंडीगढ़ में ड्रोन उड़ाने को लेकर पाबंदी लगाई गई है। DC Mandeep Singh Brar की तरफ से ये आदेश जारी किए गए हैं। न सिर्फ ड्रोन बल्कि लो Flying Objects पर भी पाबंदी लगाई गई है। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इस तरह की चीजें खतरनाक साबित हो सकती हैं। आदेश में लिखा गया है कि लोग ड्रोन का गलत तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। ये पाबंदी 19 सितंबर से लागू होकर 17 नवंबर 2021 तक प्रभावी रहेगी, जिसमें किसी भी तरह के इवेंट में ड्रोन को नहीं उड़ाया जा सकेगा। ये आदेश पुलिसकर्मियों और अन्य Government Agencies पर लागू नहीं होंगे, अगर वह अपनी ड्यूटी के संबंध में ड्रोन उड़ा रहे होंगे। इसके अलावा Social Events में पहले से अनुमति लेकर फोटोग्राफी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इनमें Ring Ceremony, Pre Wedding Photoshoot और Wedding Ceremony शामिल है।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------