शाहकोट (सोनू मित्तल) : Havan Conducted in School : बेरीज़ ग्लोबल स्कूल के ट्रस्टी श्री राम मूर्ति जी ,प्रिंसिपल श्रीमती संदीप कौर जी ,एडमिन हेड तेजपाल सिंह जी की अगुवाई में दसवीं कक्षा व् बारहवी कक्षा के बच्चों की अच्छी परीक्षा की प्रार्थना के लिए हवन करवाया गया . जिसमें पेडागोजी मैनेजर विल्सन जॉन, हैड ऑफ़ दा ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट के इंचार्ज नेहा शर्मा और चारों कॉर्डिनेटर्स तवलीन चुग , शगुन शर्मा, सपना शर्मा और नेहा भल्ला ने समूह स्टॉफ सहित सामुहिक आहुति डाली |
यह भी पढ़ें : Letter of Appreciation – गीतकार मंड, संगीतकार अमरजीत सिंह और अध्यापक भूपेंद्र सिंह को प्रशंसा पत्र मिला
Havan Conducted in School : बच्चो द्वारा हवन में भाग लिया गया.हवन में सभी ने बच्चो के उज्जवल भविष्य व् अच्छे परीक्षा परिणामो के लिए प्रार्थना की.हवन के बाद सभी को प्रशाद बाँटा गया | बच्चो ने अपनी अध्यापिकाओ व् प्रिंसिपल श्री मति संदीप कौर के चरण स्पर्श करके आशीर्वाद भी लिया.इस दिन दसवीं कक्षा व् बारहवी कक्षा की पी.टी.एम का भी आयोजन किया गया था जिसमे उन्हें प्री-बोर्ड की परीक्षा के नतीजे दिखाए गए. बच्चो को बोर्ड के एडमिट कार्ड भी दिए गए | इस हवन के द्वारा स्कूल की प्रिंसिपल ने दसवीं व् बारहवी कक्षा के बच्चों के उज्जवल भविष्य की मनोकामना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और परीक्षा में मेहनत से अच परिणाम लाने का सन्देश भी दिया. |