शाहकोट (सोनू मित्तल) : Letter of Appreciation : शाहकोट सब डिविजन के प्रसिद्ध गीतकार गुरप्रीत मंड, संगीतकार अमरजीत सिंह और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मूलेवाल खैहरा में कंप्यूटर अध्यापक के तौर पर कार्य करते भूपेंद्र सिंह को स्वीप प्रोजेक्ट में बढ़िया तरीके से काम करने तथा समाज प्रति निभाई जा रही प्रशंसनीय सेवाओं के कारण एसडीएम शाहकोट लाल विश्वास बैंस की ओर से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें : Mask Mandatory – अब फिर से मास्क पहनना हुआ जरूरी, जानिए न पहनने पर कितना लग सकता है जुर्माना
इस मौके स्वीप नोडल इंचार्ज सुरिदर कुमार विंग, मास्टर कुलदीप कुमार सचदेवा विक्की समाज सेवक तथा संदीप मंड ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस इस मौके एसडीएम लाल विश्वास बैंस ने कहा कि यह व्यक्ति अपनी ड्यूटी करने के साथ-साथ समाज प्रति भी अपना योगदान दे रहे हैं। स्वीप नोडल इंचार्ज सुरिंदर बिग और मास्टर कुलदीप कुमार सचदेवा ने इन तीनों सम्मान मिलने वाले शख्सियतों को अपनी शुभकामनाएं दी।
Letter of Appreciation : इस मौके प्रिंसिपल हरजिंदर कौर, लेक्चरर बलकार सिंह, कबड्डी कोच दविंदर सिंह, सैनी कोहाड़, लेक्चरर मुकेश कुमार, लेक्चरर परमिंदर सिंह, पवन कुमार अग्रवाल, मनजिंदर सिंह, गुरपिंदर सिंह, अर्शदीप सिंह, गुरविंदर जीत सिंह, लखविंदर कौर, राकेश कुमारी, अंजू बाला, गगनदीप कौर, भूपिंदर कौर, रमनदीप कौर, नवदीप कौर ने भी उनको शुभकामनाएं दी।