शाहकोट (सोनू मित्तल) : Ek Bharat Sresht Bharat : एसडीएस सरकारी कॉलेज शाहकोट की ओर से “ एक भारत श्रेष्ठ भारत ” के तहत “ दक्षिण का दिल ” आज विशेष प्रोग्राम करवाया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसडीएस सरकारी कॉलेज शाहकोट की प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ दलजीत कौर ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार
यह भी पढ़ें : Havan Conducted in School – रीज़ ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल मलसियां में दसवीं व् बारहवी कक्षा के बच्चों की परीक्षा के लिए करवाया गया हवन
Ek Bharat Sresht Bharat : 21 अप्रैल दिन वीरवार को एसडीएस सरकारी कॉलेज शाहकोट में ” Ek Bharat Sresht Bharat ” के अधीन प्रोग्राम “ दक्षिण का दिल ” करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अधीन Power Point Presentations ਅਤੇ Poster Making गतिविधियां करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को आंध्रप्रदेश राज्य से परिचित करवाना है।