चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Govt. will Pay Electricity Bill : Navjot Singh Sidhu के कारण उठे राजनीतिक विवाद के बीच Punjab Cabinet की बैठक में CM Charanjit Singh Channi द्वारा बड़े फैसले लिए गए हैं। पंजाब में कांग्रेस की अंदरुनी कलह के बीच उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। पंजाब की कांग्रेस सरकार ने ऐलान किया है कि वह 2 किलोवॉट तक बकाया बिल वालों के बिल सरकार भरेगी। CM Channi ने कहा कि यह बिल अगस्त महीने तक का भरा जाएगा।
यह भी पढ़ें : CM Order for Cabinet Meeting – पंजाब में CM का एक और बड़ा फैसला, मंत्रियाें, विधायकाें व अधिकारियाें के लिए फिक्स किया एक दिन
CM Channi ने कहा कि पंजाब में बिजली के कनेक्शन वाले लोगों को दिक्कत हो रही है, जो अपना पुराना बिल नहीं दे पाए और उनके कनेक्शन काट दिए गए. CM Channi ने ऐलान किया कि 2 किलोवॉट तक बिजली कनेक्शन वाले लोगों के कनेक्शन फिर से शुरू कर दिए जाएंगे. साथ ही सभी के पुराने बिल सरकार अपनी ओर से भरेगी.
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
Govt. will Pay Electricity Bill : CM ने कहा है कि Punjab Cabinet के इस फैसले से 50 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह बिल माफ नहीं किया जा रहा बल्कि सरकार इसे भर रही है. अगस्त तक के बिल सरकार भरेगी, लेकिन आने वाले बिलों को लोगों को ही भरना होगा. जल्द ही एक कमेटी का गठन कर दिया जाएगा, इस पर काम करेगी. उन्होने कहा कि वे पंजाब के मुद्दों से थिरकने वाले नहीं हैं। पंजाब के लोगों की हर मुश्किल हल होगी।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/Fhg5b5YtCXLHvB3Zm4Pc7J
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------