मलोट/मुक्तसर (वीकैंड रिपोर्ट) – Gangster Lawrence to Police Remand : पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 21 जुलाई को होशियारपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर मलोट लाकर अदालत से सात दिन का रिमांड लिया था। गुरुवार को रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने बिश्नोई को फिर से अदालत में पेश कर रिमांड मांगा। इस पर जज दिलशाद कौर ने एक अगस्त तक चार दिन का रिमांड और बढ़ा दिया।
यह भी पढ़ें : Demand of FIR Against Mann : पंजाब सरकार मान पर पर्चा दर्ज करे या स्पष्ट करें कि क्या आतंकवादी की फोटो सरकारी दफ्तरों में लगाई जा रही है : हिक्की
Gangster Lawrence to Police Remand :
इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सख्त सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। डीएसपी मलोट बलकार सिंह संधू ने बताया कि अदालत ने बिश्नोई का चार दिन का और रिमांड दिया है। अब एक अगस्त को लॉरेंस बिश्नोई को फिर मलोट अदालत में पेश किया जाएगा।