अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : Indigo Airlines Flight : पंजाब के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमृतसर से दुबई के शारजाह के बीच रोजाना उड़ान भरने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को बंद कर दिया गया है। यह फ्लाइट 31 जुलाई को आखिरी उड़ान भरेगी। फ्लाइट को रद्द करने के कारणों के बारे में एयरलाइंस से अभी तक कोई जानकारी सांझा नहीं की गई है, लेकिन इस फ्लाइट की बुकिंग को बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Demand of FIR Against Mann : पंजाब सरकार मान पर पर्चा दर्ज करे या स्पष्ट करें कि क्या आतंकवादी की फोटो सरकारी दफ्तरों में लगाई जा रही है : हिक्की
Indigo Airlines Flight :
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E47-6E48 अमृतसर से शारजाह के लिए रोज उड़ान भरती थी, लेकिन एयरलाइंस ने 31 जुलाई के बाद से अचानक ही इसकी बुकिंग को बंद कर दिया। अमृतसर से रोजाना शारजाह के लिए उड़ान भरने वाली यह एकमात्र फ्लाइट थी। अमृतसर से यह फ्लाइट रोजाना 12.30 बजे उड़ान भरती थी और 3.45 घंटे में शारजाह पहुंचा देती थी।