जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)– Demand of FIR Against Mann : शहीद भगत सिंह को आंतकवादी,नास्तिक बोलने के साथ देश की आज़ादी पर बेवजह सवाल खड़े कर दो समुदाए के लोगो व दो राज्य के लोगों को आपस मे लड़ने के लिए उकसाने वाले बयान देने वाले संगरूर के लोकसभा सांसद सिमरनजीत सिंह मान व उनके बेटे उमान सिंह वासी फ़तेहगढ़ साहिब के खिलाफ देशद्रोह, दो समुदायों को साज़िशन लड़वा समाज की भावनाओं को ठेस पहुँचाने की लिखित शिकायत पंजाब भाजपा युवा मोर्चा के उपप्रधान अशोक सरीन हिक्की ने पंजाब पुलीस के ड़ी.जी.पी गौरव यादव को भेज इनके ख़िलाफ़ क़ानूनी कारवाई करने की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें : Environment Clean : देश के विकास को रास्ते पर लाना तो पर्यावरण को होगा बचाना :कीर्ति कल्याण
सरीन ने ड़ी.जी.पी को भेजे अपने पत्र मे लिखा कि यह दोनो बाप बेटा बेवजह गलत बयानबाज़ी करके पंजाब की अमन शांति भंग कर साज़िशन आपसी भाईचारे को तो तोड़ना चाहते है।इसलिए तुरंत इन पर धारा 124A,153A,295A,120B आई.पी.सी के अधीन दर्ज कर गिरफ़्तार करना चाहिए।अशोक सरीन ने मुख्यमंत्री भगवंत मान व आम आदमी पार्टी के खिलाफ हमला बोल कहा एक तरफ शहीद भगत सिंह के पुश्तैनी गाँव खटकड कला जाकर उनकी सौगंध लेकर सरकार बना हर सरकारी दफ़्तर मे शहीद भगत सिंह की फोटो लगाने के आदेश दे रहे है और दूसरी तरफ उनको आंतकवादी बोलने वालो पर मामला दर्ज करने की बजाए उनको भगवंत मान पुलीस से बचा रहे है।
Demand of FIR Against Mann : सरीन ने कहा भगवंत मान सिर्फ केजरीवाल का अपमान करने वालो पर मुक़दमा दर्ज व शहीद भगत सिंह को आंतकवादी बोल अपमान करने वाले को बचाते है।सरीन ने पंजाब सरकार व मान से अपील कर बोला की सिमरनजीत मान पर पर्चा दर्ज करे या स्पष्ट करे क्या आंतकवादी की फोटो सरकारी दफ़्तरों मे लग रही है ।सरीन ने कहा को अगर पंजाब का को सिमरनजीत सिंह मान की वजह से माहौल खराब होता है तो उसकी ज़िम्मेवार पंजाब सरकार होगी।