नंगल (वीकैंड रिपोर्ट) : Flood Situation in Punjab : हिमाचल में आई बारिश ने तबाही मचा रखी है वहीं इस बारिश ने भाखड़ा डैम के जलस्तर में इजाफा कर दिया। यह इजाफा खतरे के निशान के पार पहुंचा तो मजबूरन फ्लड गेट खोले गए। इस कारण आसपास के एरिया के गांवों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। वहीं पौंग डैम से भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। भाखड़ा डैम में पानी की आमद 76898 क्यूसेक दर्ज की गई है। जबकि भाखड़ा डैम से टरबाइनो के माध्यम से 83703 क्यूसेक पानी ही छोड़ा गया। जिसमें से नंगल डैम से नंगल हाइडल नहर में 12350 क्यूसेक, आनंदपुर साहिब हाइडल नहर में 10150 क्यूसेक जबकि सतलुज दरिया में 47400 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Shimla Landslide Update : शिमला में जारी है लाशों के मिलने का सिलसिला, पूरा परिवार अभी भी लापता
Flood Situation in Punjab : नंगल डैम से 69900 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। भाखड़ा के फ्लड गेट खोले जाने के बाद सतलुज दरिया में बढ़ रहे जलस्तर से लोगों काे टेंशन बढ़ गई है। फिल्लौर से लेकर शाहकोट तक लगते 90 किलोमीटर के एरिया में अलर्ट जारी कर दिया है। जिला प्रशासन और ड्रेनेज विभाग के अधिकारी सतलुज में बढ़ रहे पानी की पल-पल की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। किसी भी स्थित से निपटने के लिए मिट्टी की बोरियों का इंतजाम कर रहे हैं ताकि जलस्तर बढ़ने से होने वाले कटाव को रोका जा सके। वहीं अब ब्यास का जलस्तर बढ़ने से होशियारपुर व गुरदासपुर के बाद कपूरथला में विधानसभा हलका भोलाथ में भी हालात बिगड़ने लगे हैं। ब्यास नदी के किनारों से मंड तलवंडी कूका, मंड सरदार साहिब, मंड रायपुर आर्यियां आदि गांवों में पानी आना शुरू हो गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------