चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : First Guarantee of AAP : पंजाब में जीत के बाद सत्ता में आई आम आदमी पार्टी (AAP) जल्द ही अपने वादों को पूरा करने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार 1 अप्रैल से AAP सरकार राज्य में टैरिफ आदेशों में 300 यूनिट मुफ़्त बिजली देने की योजना बना रही है। दिल्ली के CM और ‘AAP’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की तरफ से किए चुनाव वायदों में से यह पहला वादा था जिसके जल्द लागू होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : Ujjwala Yojana – होली पर सरकार का बड़ा तोहफा, फ्री में मिलेगा 1.65 करोड़ लोगों को गैस सिलेंडर
First Guarantee of AAP : सूत्रों के मुताबिक, हर वर्ग के बिजली खपतकारों की संख्या और कुल सब्सिडी बिल का डाटा इकट्ठा किया जा रहा है। पार्टी के उच्च आधिकारियों ने स्वास्थ्य और शिक्षा के बुनियादी ढांचे के सुधार और सभी को 300 यूनिट मुफ़्त बिजली यकीनी बनाने के लिए एक ढांचा तैयार करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। पार्टी के सूत्रों अनुसार चाहे सरकार का सारा फोकस इस समय पर शपथ समारोह पर है लेकिन पार्टी के उच्च अधिकारी पहले ही शिक्षा और स्वास्थ्य संभाल नीतियों के लिए मिले दिशा-निर्देशों को तुरंत लागू करने के फ़ैसले पर कार्रवाई में लगे हुए हैं।