उत्तर प्रदेश (वीकैंड रिपोर्ट) : Ujjwala Yojana : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार होली पर कई परिवारों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद योगी सरकार उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत डेढ़ करोड़ से ज्यादा परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर उपलब्ध करवा सकती है। UP में उज्ज्वला योजना के 1.65 करोड़ लाभार्थी हैं। यदि सरकार होली पर मुफ्त सिलेंडर उपलब्ध करवाती है तो 3000 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा। यूपी का यह फैसला अचानक नहीं लिया गया है।
यह भी पढ़ें : Maggi Price Hike – महंगी हुई मैगी 12 रुपए से बढ़कर 14 रुपए, जानिए और भी क्या-क्या हुआ महंगा
BJP ने विधानसभा चुनाव के अपने संकल्प पत्र में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होली और दीवाली पर निशुल्क सिलेंडर देने का ऐलान किया था। ऐसे में चुनाव के बाद पहली होली पर UP की BJP सरकार (अभी नई सरकार का गठन बाकी है) अपनी घोषणा के अनुरूप मुफ्त सिलेंडर उपलब्ध करवा सकती है। जानकारी के मुताबिक खाद्य व रसद विभाग ने सोमवार को अपना प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद वित्त विभाग द्वारा बजट जारी किया जाएगा और जिलों में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
Ujjwala Yojana : मुफ्त राशन योजना भी आगे बढ़ेगी :
यह भी जानकारी सामने आ रही है कि UP सरकार निशुल्क राशन योजना को भी आगे बढ़ाने जा रही है। इसके लिए विभाग से प्रस्ताव भी मांगा गया है। निशुल्क राशन की व्यवस्था इसी माह खत्म हो रही है।