नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Excise Policy Scam Case : दिल्ली में शराब घोटोला मामले को लेकर ED की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने दिल्ली की नई एक्साइज पॉलिसी में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच को लेकर करीब 40 ठिकानों पर छापेमारे की है। बता दें कि दिल्ली शराब नीति को लेकर बीजेपी ने सत्तारूढ़ AAP पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। इस मामले में CBI ने दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के घर पर छापा मारा था।
यह भी पढ़ें : Executive Officer Transferred : पंजाब में एक्जीक्यूटिव अफसर सहित 13 अधिकारियों का हुआ तबादला, पढ़ें लिस्ट
Excise Policy Scam Case :
छापेमारी के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा था कि छापेमारी में कुछ नहीं मिला। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया था। उन्होंने BJP पर हमला बोलते हुए कहा था कि ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने भी सिसोदिया का बचाव करते हुए BJP पर हमला बोला था।