कानपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : Bank Officers Suspended : उत्तर प्रदेश के कानपुर पांडु नगर की पंजाब नेशनल बैंक शाखा में रखी हुई करेंसी चेस्ट में 42 लाख रुपए के नोट पानी में गल गए। 3 महीने पहले बैंक में इन नोटों को एक बक्से में भरकर रखा गया था और किसी वजह से बक्से में पानी चला गया।
यह भी पढ़ें : Excise Policy Scam Case : एक्साइज पालिसी घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, देशभर में 40 जगहों पर छापेमारी
बैंककर्मियों ने बक्से में ऊपर के नोट तो देखे, लेकिन नीचे की ओर रखे नोटों को नहीं टटोला। उन्हें लगा कि पानी सूख गया होगा। सूत्रों ने बताया कि बैंक की तिजोरी में जगह नहीं बची थी। कैश ज्यादा बढ़ने पर नोटों को बक्सों में ही भरकर दीवार के सहारे रख दिया गया। बारिश में बेसमेंट की दीवार में सीलन ज्यादा होने से बक्से में पानी चला गया। ज्यादा समय से बक्से को नहीं देखा गया तो 42 लाख की करेंसी गल गई।
Bank Officers Suspended : पीएनबी की विजिलेंस टीम ने भी जांच शुरू की। जांच के बाद पीएनबी के बड़े अधिकारियों ने पांडू नगर ब्रांच के 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। पीएनबी की तरफ से कोई अधिकारी अभी बात करने को तैयार नहीं है। इस मामले में बात करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल हेड को फोन किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।