बेगूसराय (वीकैंड रिपोर्ट) : Mobile Snatching in Train : आए दिन ट्रेन और स्टेशनों पर चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। वहीं, जब बात बिहार के स्टेशनों की हो तो कहना ही क्या। यहां पलक झपकते ही चोर अपने कारनामे को अंजाम दे देते हैं। हालांकि कभी-कभार चोरों पर उनके कारनामे भारी पड़ जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया बिहार के बेगूसराय में सामने आया है।
यह भी पढ़ें : Security Services Guards Suspended : रूसी राष्ट्रपति के काफिले को एंबुलेंस ने रोका, सिक्योरिटी सर्विसेस के कई गार्ड्स सस्पेंड
Mobile Snatching in Train : यहां जैसे ही चोर ने प्लेटफार्म से रवाना हो रही ट्रेन की खिड़की में हाथ डालकर यात्री का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की तभी यात्री ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसे ट्रेन के बाहर ही लटकाकर अगले स्टेशन तक ले गए। बाद में अगले स्टेशन पर उसे जीआरपी के हवाले किया गया। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
ट्रेन से लटकता रहा चोर, लोगों से करता रहा न छोड़ने की अपील | ये चोर तो कह भी नहीं सकता कि मुझे छोड़ दो. फ़ोन झपटने की कोशिश किया, तब यात्री उसे खिड़की से 15 km तक लटकाए खगड़िया तक ले गया। घटना #बेगूसराय की है। समस्तीपुर_कटिहार पैसेंजर ट्रेन में साहेबुपर कमाल-उमेशनगर के बीच घटना pic.twitter.com/ITAQV3hLZ1
— abhishek kumar (@mrabhishek9386) September 15, 2022